उत्तराखण्ड हल्द्वानी

गौला नदी में अभी तक नहीं हुआ खनन शुरू, राज्य सरकार को हो रहा करोड़ों का नुकसान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी की गौला नदी में खनन शुरू न होने से राज्य सरकार को रोजाना करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। जिसे लेकर कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत अब गंभीर नजर आ रहे हैं। ऐसे में गौला नदी से उपखनिज की निकासी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।


बता दें राज्य सरकार को गौला नदी से रोजाना करोडों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। खनन शुरू न होने के चलते सरकार को नुकसान हो रहा है। ऐसे में गौला खोलने को लेकर तैयारियां चल रही है। बताया है रहा है वन निगम द्वारा संचालित तोल कांटों में भी कुछ दिक्कतें आ रही थी। जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।


कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि जिला खनन समिति ने भी इस संबंध में बैठकें की हैं। खनन से जुडी जो भी तकनीकी दिक्कतें हैं उनको दूर करने के निर्देश दिए हैं। उम्मीद है कि जल्द गौला नदी में खनन शुरू किया जाए ताकि सरकार को राजस्व मिल सके। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर खनन कारोबार से जुड़े हर तबके को राहत मिल सके।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव