उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव मतदान शुरू,भारी फोर्स के साथ पुलिस ने किया मार्च

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में आज एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला देर शाम तक हो जाएगा। पुलिस और कॉलेज प्रशासन की सख्त पहरे में मतदान शुरू हो गया है। एसपी हरबंस सिंह के द्वारा फोर्स की ब्रीफिंग के बाद पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। हुडदंगियों से निपटने के लिए चेक पोस्ट बनाए गए हैं इन चेक पोस्टों पर छात्रों की आईडी चेक करने और पूरी तलाशी लेने के बाद ही उनको कॉलेज परिसर में दाखिल होने दिया जा रहा है परिसर में मोबाइल को पूरी तरह कैसे प्रतिबंधित कर दिया गया है बिना आईडी के कोई भी छात्र कालेज परिसर में प्रवेश नहीं पा सकता है।

मतदान के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एसपी हरबंस सिंह ने वोटिंग के दौरान कॉलेज परिसर और अन्य संवेदनशील जगहों पर मुआयना किया। सी ओ भूपेंद्र सिंह धोनी के अलावा कई थानों के इंचार्ज समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। छात्रों की एक्टिविटीज के अलावा मतदान स्थल पर किस भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया है।

आपको बताते चलें जिले की पुलिस फोर्स के अलावा पी ए सी और रैपिड एक्शन फोर्स भी मौके पर पूरी तरह से तैनात है। आर ए एफ ने आते ही कॉलेज परिसर के चारों ओर फ्लैग मार्च किया और हुड़दंग का इरादा करने वाले तत्वों को एक मैसेज भी दिया कि यदि शरारत करने का मन भी बनाया है तो उसको बदल दें।

जानकारी के लिए आपको बताते चलें प्रदेशभर में आज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरु हो गए हैं। अधिकतर कालेजों में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के बीच अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष के लिए सीधा मुकाबला है। दोपहर बाद परिणाम आ जाएंगे।

प्रदेश के राजकीय व अशासकीय 120 कॉलेज, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा व श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी के कैंपस में आज चुनाव होने हैं।आज दोपहर तक मतगणना होगी और काउंटिंग के बाद देर शाम परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। छात्रसंघ चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर थी। आज ही मतदान और मतगणना दोनों होगी। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. सीडी सूंठा ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सभी महाविद्यालयों में एक साथ चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के अनुपालन में सात नवंबर को छात्र संघ चुनाव रखे गए।