उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी-यहाँ न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुंभ का आगाज, हजारों की तादाद में शामिल हुए स्कूली बच्चे

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में भी आज से खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित खेल महाकुंभ में क्षेत्र के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार में खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया।


राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि नशे से दूर रहने के लिए खेलों से जुड़ना बेहद आवश्यक है। गांव के प्रतिभावान बच्चे इस खेल महाकुंभ के माध्यम से सर्वोच्च शिखर में जाने की क्षमता रखते हैं। इसलिए ऐसे आयोजनों के लिए खेल विभाग बधाई का पात्र है।


राज्यपाल ने खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी। बता दें खेल महाकुंभ के आयोजन में हजारों की तादात में स्कूली बच्चे शामिल हुए। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और खेल मंत्री रेखा आर्य ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया

बता दें खेल महाकुंभ 31 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें पहले न्याय पंचायत स्तर के खिलाड़ी फिर ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और फिर प्रदेश स्तर में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।