हर रोज सड़क हादसों को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं वही बात की जाए प्रदेश की तो यहां पर भी आए दिन सड़क हादसों के मामले सामने आते रहते हैं एक ऐसे ही मामला हल्द्वानी का भी सामने आ रहा है यहां वनभूलपुरा में बुलेट बाइक की टक्कर से एक महिला घायल हो गयी। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में अमन निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड नंबर 12 ने कहा कि बीते 19 अक्टूबर को वह अपनी मां सरिता देवी के साथ टनकपुर रोड की ओर जा रहा था।
इसी बीच दमुवाढूंगा निवासी बुलेट बाइक सवार प्रियांशु उसकी मां को टक्कर मारकर भाग गया। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।