कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए देश से ही नहीं अपितु विदेशों से भी साल भर भक्त आते हैं। लेकिन धाम में भक्तों को नेटवर्क ना आने की और इंटरनेट की समस्या का सामना करना पड़ता था लेकिन अब लोगों को इस समस्या से निजात मिल गई है।
बीएसएनएल ने कैंची धाम में हाईस्पीड इंटरनेट की सेवा शुरू कर दी है। हाईस्पीड इंटरनेट की सेवा शुरू होने के बाद अब धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी नेटवर्क की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि लोगों की काफी समय से इसको लेकर मांग थी जिसे की अब पूरा कर दिया गया है।
कैंची धाम भक्तों की आस्था का केंद्र है। बाबा नीम करौली का आशीर्वाद लेने के लिए हर साल लाखों की संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचते हैं। हर साल 15 जून को स्थापना दिवस के अवसर पर कैंची धाम में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है।