उत्तराखण्ड

पुलिस ने दो किलो 34 ग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार,बरेली से खरीद कर लाया था अफीम

खबर शेयर करें -

किच्छा पुलिस और एसओजी के हाथ बड़ीकामयाबी लगी है। पुलिस ने दो किलो 34 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। चौकी इंचार्ज सतीश शर्मा एनएच 74 पर चेकिंग करते हुए जुनेजा फार्म को जाने वाली सड़क के मोड़ के पास पहुंचे।

वहां एसओजी के एसआई मनोज धोनी, सिपाही गणेश पाण्डे, विनोद खत्री, मोहन सिंह बोहरा मौजूद मिले। इस दौरान एक स्कूटी सवार किच्छा की तरफ से आता दिखाई दिया। उसने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।


स्कूटी सवार की तलाशी लेने उसके पास दो किलो 34 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी का नाम मोहम्मद आरिश पुत्र हमीद अहमद है। जो कि ग्राम उनहैनी जागीर बहेड़ी का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि वो बरेली से अफीम खरीद कर रुद्रपुर बेचने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव