उत्तराखण्ड भीमताल

यूकेडी का साथ छोड़ कांग्रेस के हुए एडवोकेट राहुल जोशी

खबर शेयर करें -

राज्य में नगर निकाय चुनाव होने से पहले ही अब पार्टियों मे दल बदल की खबरें आना शुरू हो गई हैं एक ऐसी दल बदल की खबर उत्तराखंड क्रांति दल से सामने आ रही है यहां पर यूकेडी के नेता एडवोकेट राहुल जोशी ने आज कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया

राहुल जोशी ने कहा कि भाजपा से पूर्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल सौरभ भट्ट की प्रेरणा और भाजपा की दमनकारी नीतियों से आहत होकर आज उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की। उन्होंने कहा कि देश को स्थापित करने वाली केवल कांग्रेस ही थी और उसे कट्टरता के इतर विकास से जोड़ने वाली भी कांग्रेस ही है।

बाक़ी भाजपा ने सबसे ज़्यादा हिंदुओं को ही ठगने का काम किया है। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है बदहाली सड़कों पर ऐसे में जनता अब निर्णायक साबित होगी।

एडवोकेट राहुल जोशी यूकेडी में हो रही गुटबाजी और लड़ाई झगड़ों से वह आहत थे, उन्होंने बीते दिनों UKD को छोड़ने का मन बनाया था और आख़िरकार आज कांग्रेस की सदस्यता ले ही ली। बताते चलें कि साल 2022 के विधानसभा चुनावों में यूकेडी के भीमताल से विधानसभा प्रत्याशी रहे और पूर्व ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी भी रहे हैं

कार्यक्रम में मुख्य रुप से नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य, भीमताल के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी भीमताल नगरपालिका के अध्यक्ष दीपू चनौतिया भीमताल नगर अध्यक्ष डी के डालाकोटि, पीसीसी सदस्य केदार पलड़िया, राकेश बृजवासी, सौरभ रौतेला, के डी रुवाली, सौरभ भट्ट, कमल बृजवासी, सतीश टम्टा, कुमुद बृजवासी, कुंदन नयाल आदि लोग उपास्थित रहे।