उत्तराखण्ड हल्द्वानी

रोटरी क्लब ऑफ हल्द्वानी ने किया सेंट लारेंस स्कूल में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन

खबर शेयर करें -

रोटरी क्लब ऑफ हल्द्वानी की ओर से शनिवार को सेंट लारेंस स्कूल में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष सुनील जोशी, शिविर संयोजक विनोद गडकोटी, सचिव आशीष दुम्का, इनर व्हील क्लब शाइनिग अध्यक्ष रेनु जोशी व सचिव जया जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संयोजक गड़कोटी ने बताया की रक्तदान महादान है। स्वास्थ्य शरीर के रक्तदान करना जरूरी है।

इससे हम किसी जरूरतमंद लोगों की जान बचा सकते है। अध्यक्ष जोशी ने बताया की रक्तदान शरीर के लिए काफी अच्छा है। करीब चालीस प्रतिशत लोग अनफिट पाए। फिर भी 88 लोगों ने रक्तदान किया। इससे शिविर में सुशीला तिवारी अस्पताल की टीम ने सहयोग किया। शिविर में कुल 88 लोगों ने रक्तदान कर समाज में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। सचिव दुम्का ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। शिविर में इनर व्हील क्लब शाइनिंग हल्द्वानी, इंटरेक्ट क्लब सेंट लारेंस स्कूल अध्यक्ष सन्जना बिष्ट, उपाध्यक्ष सुमित उप्रेती व समस्त टीम ने विशेष सहयोग दिया। शिविर में रोटेरियन हरिओम कांडपाल, अध्यक्ष सुनील जोशी, सचिव आशीष दुम्का, उदय भट्ट, प्रधानाचार्य अनिता जोशी, जया जायसवाल आदि ने रक्तदान किया। इस मौके पर डा प्रवींद्र रौतेला, अनिल जोशी, रमेश शर्मा, जीसीएस बिष्ट, कमलेश जोशी, पीएस अधिकारी, विनोद गडकोटी, एमसी डालाकोटी, अनिल कर्नाटक, ललित मोहन भट्ट, विनय लाहोटी, बृज मोहन मेहता, प्रेम मदान, वीके शर्मा, आरआर आर्य, गिरीश गुप्ता, मोहन रावत, कुबेर भुटयानी, गिरीश गुप्ता, कात्यायन रौतेला आदि, राकेश बहुगुणा, अनिरुध शाह और एसटीएच से आई टीम में डा आशीष जैन, काउंसलर सुषमा, दीपिका नेगी, टेक्नीशियन नितिन पांडेय, रोहित रावत, प्रकाश, उमेश आदि मौजूद रहे,

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव