उत्तराखण्ड

यहाँ चला प्रशासन का पीला पंजा, अवैध तरीके से बने ढाबों को हटाया

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग में स्थित तुंगनाथ घाटी में अवैध तरीके से बने ढाबों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की। प्रशासन की ओर से की गई इस कार्रवाई के दौरान व्यापारियों में रोष देखने को मिला।


बुधवार को प्रशासन ने तुंगनाथ घाटी पर अवैध तरीके से बनाएं गए ढाबों को हटाया। प्रशासन ने मंगलवार देर रात भी तुंगनाथ घाटी में यह कार्रवाई की। मक्कुबैंड में भी कई ढाबों को ध्वस्त किया गया।


बता दें बीते सप्ताह पहले तुंगनाथ घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों पर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ा था। इतना ही नहीं महिलाओं ने जेसीबी मशीनों पर चढ़कर अतिक्रमण हटाने का जमकर विरोध किया।

महिलाओं ने सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की थी। विरोध बढ़ता देख अतिक्रमण हटाने आई टीम बैरंग वापस लौट गई थी। इस दौरान व्यापारियों, महिलाओं, ग्रामीणों और प्रशासन के बीच काफी नोंक भी देखने को मिली थी।