उत्तराखण्ड

कार नदी में गिरने से तीन लोगों की मौत, तीन घायल

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी से बड़ी दुःखद खबर सामने आई है, जहां उत्तरकाशी से भटवाड़ी की ओर जाते हुए गंगोत्री राष्ट्रीय मार्ग- 108 के पास एक कर नदी में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।


जानकारी के मुताबिक एक कार आमोनी संख्या (UK10TA-0941) जो उत्तरकाशी से भटवाड़ी की ओर जाते हुए गंगोत्री राष्ट्रीय मार्ग-108 पर सेंजी तथा ओंगी के बीच आर्य विहार आश्रम के पास अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।


घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय पुलिस, DDMA, QRT आदि के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर 3 घायलों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया।

जबकि अन्य 3 मृतकों के शवों को निकालकर रोप व बॉडी बैग की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य मार्ग पर पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।


घायलों की पहचान :-

  1. आदित्य रावत पुत्र रामचन्द्र, 26 वर्ष, निवासी- द्वारी, उत्तरकाशी।
  2. दुर्गा देवी पत्नी धर्म सिंह, 60 वर्ष, द्वारी, उत्तरकाशी।
  3. रुद्रा सिंह पुत्र योगेश सिंह, 20 वर्ष, द्वारी, उत्तरकाशी।

मृतकों की पहचान :-

  1. इंद्रा देवी पत्नी उत्तम सिंह, द्वारी, उत्तरकाशी।
  2. कर्ण लाल, निवासी- सालंग, उत्तरकाशी
  3. आशा देवी पत्नी मंगल दास, 41 वर्ष, निवासी- द्वारी, उत्तरकाशी।
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव