उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी में कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर डायरेक्टर ने की थी करोड़ की ठगी, हुआ गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। यहां विजन सोशल सोसायटी एवं विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड नाम से को- ऑपरेटिव सोसायटी का संचालन करते हुए लोगों द्वारा उक्त कम्पनी में निवेश किये गये धनराशि के गबन की शिकायत पर थाना कोतवाली हल्द्वानी पर पंजीकृत अभियोग पर कार्यवाही करते हुए लगातार फरार चल रहे अभियुक्त को सोल्जर्स कालोनी हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दि0 19/02/2023 को मोहन चन्द्र सती पुत्र स्व0 गंगा दत्त सती निवासी आनन्दपुर गेबुआ कालाढूंगी द्वारा थाना कोतवाली हल्द्वानी पर तहरीर सूचना अंकित करायी कि विजन सोशल सोसायटी व विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड कम्पनी के निदेशकों द्वारा जनता को गुमराह कर विभिन्न योजनाओं धनराशि जमा करायी गयी व वर्ष 2022 में उक्त कम्पनी जनता द्वारा जमा की गयी धनराशि का गबन कर अपने कार्यालय बन्द कर फरार हो गये। उक्त सूचना के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी पर मुकदमा अपराध संख्या 88/2023 धारा 420 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता कोतवाली हल्द्वानी के सुपुर्द की गयी। उक्त कम्पनी व सोसायटी के विरूद्ध अन्य व्यक्तियों द्वारा भी थाना कोतवाली हल्द्वानी पर निम्न अभियोग पंजीकृत कराया गये।


1-एफआईआर न0 401/22 धारा 420 भादवि बनाम अरविन्द पन्त आदि – आरोप पत्र मा0न्या0 प्रेषित किया जा चुका है ।

2-एफआईआर न0 87/23 धारा 420/120बी भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट बनाम अरविन्द पन्त आदि

3- एफआईआर न0 88/23 धारा 420/120बी/409 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट बनाम अरविन्द पन्त आदि

4- एफआईआर न0 90/23 धारा 420/120बी भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट बनाम अरविन्द पन्त आदि

5- एफआईआर न0 293/23 धारा 420 भादवि -कोतवाली हल्द्वानी

विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अरविन्द पन्त द्वारा अपने सहयोगी सन्तोष पन्त व आनन्द सिंह मेहरा के साथ उक्त सोसायटी का गठन किया गया एवं इनके द्वारा उपरोक्त कम्पनी/सोसायटी में लोगों को झांसा देकर निवेश कराया गया एवं इसके उपरान्त आम जनता की जमा पूंजी का गबन किया गया। इस संबंध में मुकदमा एफआईआर न0 88/2023 में धारा 420 भादवि पंजीकृत हुआ। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि उक्त सोसायटी के निदेशकों द्वारा जनपद नैनीताल व अल्मोडा व बागेश्वर क्षेत्र में लगभग साढे तीन हजार

व्यक्तियों से उपरोक्त कम्पनी/सोसायटी में लगभग सात करोड़ रूपये का निवेश कराया गया है। इसके उपरान्त उनकी धनराशि वापस नही की गयी अभियोग में साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तगणों के विरूद्ध धारा 409/120बी भादवि व 3 यूपी आई0डी0 एक्ट की बढोत्तरी की गयी एवं पर्याप्त साक्ष्य होने पर प्रहलाद नारायण मीणा (IPS), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार हरबन्स सिंह एसपी सिटी, भूपेन्द्र सिंह धौनी सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गयी। टीम द्वारा अभियुक्त अरविन्द पन्त पुत्र नारायण दत्त पन्त निवासी सोल्जर्स कालोनी हल्द्वानी जनपद नैनीताल के सम्भावित ठिकानों में लगातार दबिश दी जा रही थी जो काफी समय से लगातार फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14/09/2023 को सोल्जर्स कालोनी हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया अन्य निदेशकों/अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उपरोक्त टीम को 2000/- रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

इस दौरान अभियुक्त की गिरफ्तारी में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता, उप निरीक्षण कुमकुम धानिक उप निरीक्षक सुशील जोशी, कांस्टेबल भगवान सिंह सैलाल, घनश्याम सिंह रौतेला सम्मिलित रहें।