उत्तराखण्ड

पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल, नैनीताल कप्तान बने मीणा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस महकमे में बुधवार रात बड़ा फेरबदल हुआ है। शासन ने आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। देर रात तबादले के आदेश भी जारी हो गए हैं।


शासन ने बुधवार रात राजधानी देहरादून समेत चार जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं। हरिद्वार के एसएसपी रहे अजय सिंह को देहरादून का पुलिस कप्तान बनाया गया है। जबकि हरिद्वार की जिम्मेदारी चमोली के एसएसपी रहे प्रमेंद्र डोबाल को सौंपी है।

इसके अलावा कुमाऊं रेंज के आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे का भी ट्रांसफर किया गया है। उनके स्थान पर डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को कुमाऊं रेंज की जिम्मेदारी सौंपी हैं। वहीं देहरादून के पुलिस कप्तान को डीआईजी इंटेलीजेंस बनाया गया है।

नैनीताल के पुलिस कप्तान पंकज भट्ट को 46वीं बटालियन पीएसी का कमांडेंट बनाया गया है। जबकि नैनीताल की जिम्मेदारी आईपीएस प्रह्लाद सिंह मीणा को सौंपी है। इसके साथ ही एसपी यातायात हरिद्वार रेखा यादव को चमोली का पुलिस कप्तान बनाया है।