उधमसिंह नगर के पुलभट्टा एनएच 74 से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। हादसे में दोनों युवको की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।
हादसा बुधवार दोपहर का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलभट्टा एनएच 74 पर ट्रक ने बाइक सवार युवको को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक बाइक से गिर कर ट्रक के पहियों में फंस कर काफी दूर तक घसीटते चले गए।
हादसा जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई। दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल दोनों युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुट गई है।