हल्द्वानी

हल्द्वानी -किसानों ने रेरा के खिलाफ गोल्ज्यू के दरबार में लगाई गुहार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।यहां पर जिस प्रकार से जिला प्राधिकरण के द्वारा लगाए गए रेरा के खिलाफ किसानों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है इसको लेकर आज आंदोलनकारी किसान गोल्ज्यू देवता के मंदिर में अपनी गुहार लगाने के लिए पहुंच गए बता दे की हल्द्वानी के हीरानगर स्थित गोलज्यू मंदिर में किसानों ने अपनी खेत की मिट्टी चढ़ाई। इससे पहले नगर निगम में एकत्रित होकर की गई सभा में वक्ताओं ने कहा कि निजी निवेशकों को बढ़ावा देने के लिए रेरा का नियम किसान पर थोपा जा रहा हैव जिससे छोटी जोत की किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी आवश्यक जरूरत के लिए भी किसान कृषि भूमि का विक्रय नहीं कर पा रहे है। सभा के बाद नगर निगम से उत्थान मंच हीरानगर तक रैली का आयोजन किया गया। उत्थान मंच में मौजूद गोलज्यू मंदिर में सामूहिक रूप से खेतों से जमा मिट्टी को चढ़कर पाठ करवाया गइसब इस दौरान महेश शर्मा बलजीत सिंह, अर्जुन बिष्ट, संध्या डालाकोटी, हरेंद्र क्वीरा, ललित जोशी, नीरज रैक्वाल, हरीश रावत, कैलाश बमेठा मौजूद रहे।