हल्द्वानी

हल्द्वानी में इतने महीनों बाद हुआ चोरी का मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में चोरी के मामले दिन
पर दिन बढ़ते जा रहे हैं जिनकी वजह से लोगों में डर का माहौल बनता जा रहा है।वहीं पुलिस भी अब चोरी के मुकदमे दर्ज करने से डर रही है। बीते जून माह में हुई चोरी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने ढाई माह बाद मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित के घर से चोरों ने लाखों के जेवरात व अन्य सामान चुराया है। पुलिस को दी हुई तहरीर में देवेश कुमार निवास ग्राम धारिकपुर कासगंज उत्तर प्रदेश ने कहा है कि वह वर्तमान समय में टीपी नगर चौकी क्षेत्र के राजारानी विहार में किराया का कमरा लेकर रहते हैं। वह केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय कुसुमखेड़ा में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। 27 मई को परिवार के साथ मां के ईलाज के लिए दिल्ली में चले गए थे। उनके मकान मालिक जमशेदपुर में रहते हैं। उन्होंने घर में काम करने के लिए बबली नाम की महिला को रखा हुआ है। 30 मई को मकान मालिक घर आए और उन्होंने फोन से सूचित किया कि उनके कमरे का दरवाजा खुले हुए हैं। अलमारी और दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं। घर का सारा सामन विखरा पड़ा हुआ है, घर में चोरी हो गई है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। 1 जून को वापस हल्द्वानी आया तो पाया कि घर का सारा सामान फैला हुआ है। दो जून को उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी, बावजूद इसके 12 अगस्त को पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

कुनाल अरोरा
संपादक - News 100 Live
http://www.news100live.com