उत्तराखण्ड

बदरीनाथ धाम में निर्माणाधीन पुल हुआ क्षतिग्रस्त, दो मजदूर अलकनंदा नदी में बहे

खबर शेयर करें -

चमोली से बड़ी हादसे की खबर सामने आ रही है। बदरीनाथ धाम में निर्माणाधीन वैकल्पिक पुल का ढांचा खड़ा किया जा रहा था। अचानक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इस दौरान दो मजदूर अलकनंदा नदी में बह गए। हालांकि एक मजदूर तैरकर खुद ही किनारे आ गया। जबकि दूसरे की तलाश जारी है।बता दें हादसा बुधवार सुबह का है। बदरीनाथ धाम में ब्रह्म कपाल के पास मास्टर प्लान के तहत वैकल्पिक पुल का ढांचा खड़ा किया जा रहा था। इस दौरान अचानक ढांचा गिर गया। जिसके चपेट में आने से दो मजदूर भी अलकनंदा नदी में बह गए।सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। एक मजदूर खुद तैरकर नदी किनारे आ गया। जबकि अन्य की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्ष प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि लापता मजदूर की खोजबीन जारी है। युवक की पहचान सोनू (28) के रूप में हुई है।

कुनाल अरोरा
संपादक - News 100 Live
http://www.news100live.com