हल्द्वानी

सड़क हादसे में दो की मौत, पांच घायल

खबर शेयर करें -

नैनीताल मार्ग में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार हादसा रविवार देर रात का बताया जा रहा है। कार में सात लोग सवार थे। सभी लोग उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है की कार सवार नैनताल की ओर जा रहे थे। अचानक कालाढूंगी के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए।हादसे की सूचना पाकर सोमवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों का रेस्क्यू कर सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान राहुल श्रीवास्तव (35) और राजीव श्रीवास्तव (30) के रूप में हुई है।

कुनाल अरोरा
संपादक - News 100 Live
http://www.news100live.com