उत्तराखण्ड

आज से सस्ता मिलेगा टमाटर, इन जगहों पर लगेंगे चार काउंटर, पढ़ें पूरी जानकारी

खबर शेयर करें -

देश में इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। देश के ज्यादातर राज्यों में टमाटर के दामों ने शतक मार दिया है। उत्तराखंड में भी टमाटर सौ का आंकड़ा पार कर चुका है। लेकिन आज से उत्तराखंड में देहरादून, रूड़की और ऋषिकेश में टमाटर सस्ता मिलेगा।राजधानी दून में आज लोगों को राहत की सांस लेने को मिलेगी। दून में निरंजनपुर सब्जी मंडी में सस्ते टमाटर दिए जाएंगे। यहां पर सस्ते टमाटर के काउंटर लगाए जाएंगे। इन काउंटरों पर चार घंटे के लिए टमाटर सस्ते दामों पर बेचे जाएंगे।आज से लगने वाले इन काउंटरों पर आम जनता को 50 से 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब टमाटर मिलेगा। इन काउंटरों पर एक व्यक्ति को दो किलो टमाटर दिया जाएगा। देहरादून में निरंजनपुर सब्जी मंडी से सस्ते टमाटर मिलेगा। जबकि ऋषिकेश और रुड़की में भी मंडी में काउंटर लगाकर सस्ते टमाटर लोगों को बेचे जाएंगे।टमाटर के बढ़ते दामों ने आम आदमी के बजट को गड़बड़ कर दिया था। इसके बीच कम दामों पर टामटर मिलने से लोगों को थोड़ा राहत मिलेगी। टमाटर के बढ़ते दाम के संबंध में कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने शुक्रवार को थोक विक्रेताओं और क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ बैठक की। इस बैठक में ही ये फैसला लिया गया है।

कुनाल अरोरा
संपादक - News 100 Live
http://www.news100live.com