हल्द्वानी। विधानसभा हल्द्वानी क्षेत्र मेें 2 जुलाई को भागीरथी बैंकेटहॉल दमुवाढूगा, 8 जुलाई को कन्या इन्टर कालेज बनभूलपुरा एवं 16 जुलाई को राजकीय इन्टर कालेज राजपुरा हल्द्वानी में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण शिविरों का आयोजन किया जायेगा।जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में विधान सभा क्षेत्र हल्द्वानी में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा बहुउददेशीय शिविरों का आयोजन प्रातः 11 बजे से 2 बजे के मध्य होगा। बहुउददेशीय शिविर 2 जुलाई को मॉ भागीरथी वैडिंग हॉल, पनचक्की चौराहा, जमरानी रोड, दमुवाढुगा में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह 8 जुलाई को राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज बनभूलपुरा (गली न0-17) तथा 16 जुलाई को राजकीय इण्टर कॉलेज, राजपुरा हल्द्वानी में शिविर लगाया जायेगा।मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी ने कहा कि इन स्वास्थ्य शिविरों में नेत्र, ईएनटी, अस्थिरोग, सभी प्रकार की जांचों के साथ ही महिला एवं पुरूष के स्वास्थ्य सम्बन्धी परीक्षण तथा औषधि वितरण एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र भी निर्गत किये जायेंगे। समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिडियाल ने कहा कि शिविर में पेंशन के साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओें के बारे में जानकारी के साथ ही प्रमाण पत्र निर्गत किये जायेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है कि इन शिविरों में प्रतिभाग कर अधिक से अधिक लाभ उठायें।
Related Articles
रिश्तो को किया शर्मसार, एक चचेरे भाई ने किया नाबालिग बहन से दुष्कर्म।
खबर शेयर करें -हल्द्वानी– उत्तराखंड के हल्द्वानी से शर्मसार करने वाली खबर है कि यहां कलयुगी भाई ने अपनी नाबालिग चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है हल्द्वानी के काठगोदाम से राजस्व क्षेत्र का यह मामला है। पुलिस ने 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की […]
नैनीताल- अनियंत्रित होकर 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी कार, 4 थे सवार
खबर शेयर करें -नैनीताल में टैक्सी कार स्टार्ट होते समय अनियंत्रित होकर 20 मीटर गहरी खाई में गिरकर एक बिजली के पोल से जा टिकी। जीवनदान देने वाला पोल न होता तो सवार चारों लोग मौत की नींद सो सकते थे।मल्लीताल के सात नंबर क्षेत्र स्थित अल्मा कॉटेज में सवेरे एक हादसा हो गया, जिसमें […]
वाहन चालक को आया मिर्गी का दौरा, हुआ हादसे का शिकार
खबर शेयर करें -हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुयालखेत के समीप एक वैगनार कार सड़क किनारे लगे डिवाइडर से जा टकराई। जिसके बाद कार का अगला हिस्सा खाई की ओर हवा में लटक गया। कार में एक व्यक्ति अपनी पत्नी व एक साल के बच्चे के साथ सवार था। यह हादसा चालक को अचानक मिर्गी का […]