उत्तराखंड राज्य कर विभाग में बंपर प्रमोशन किए गए हैं, इस संबंध में अपर सचिव देवेन्द्र पालीवाल ने आदेश जारी किया है।अपर सचिव देवेन्द्र पालीवाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य कर विभाग के अन्तर्गत समूह ‘ग’ (लिपिक संवर्ग/ वैयक्तिक सहायक संवर्ग) से राज्य कर अधिकारी के रिक्त पदों पर बंपर प्रमोशन किया गया है।राज्य कर विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत चयन वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 हेतु समूह ‘ग’ (लिपिक संवर्ग / वैयक्तिक सहायक संवर्ग) से राज्य कर अधिकारी (वेतनमान रू० 44900-142400 लेवल-07) के रिक्त पदों पर पदोन्नति के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।राज्य कर अधिकारी (वेतनमान रू0 44900-142400 लेवल-07) के रिक्त पदों के सापेक्ष 21 कार्मिकों को पदोन्नति प्रदान की गई है।इन 21 कार्मिकों में से वर्तमान चयन वर्ष में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष 19 कार्मिकों के पदोन्नति आदेश तत्काल निर्गत करने एवं चयन वर्ष के अन्त में होने वाली परिणामी रिक्ति के सापेक्ष शेष 02 कार्मिकों के पदोन्नति आदेश रिक्ति के सापेक्ष निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
Related Articles
कुमाऊँ-यहां एनआईए ने की छापेमारी,मचा हड़कंप
खबर शेयर करें -उत्तराखंड में आज एक बार फिर से एनआईए का छापा पड़ा है जिसके बाद जिस जगह पर एनआईए का छापा पड़ा है वहां पर हड़कम्प की स्थिति मची हुई है जानकारी के अनुसार बता दे कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र में भी एनआईए के द्वारा छापामारी की गई […]
नैनीताल एसएसपी ने किये देर रात कई उपनिरीक्षकों के तबादले
खबर शेयर करें -देर रात प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा निम्नलिखित निरीक्षक/उप निरीक्षक/अपर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस को तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर स्थानान्तरित/नियुक्त किया हैः 1- उ0नि0 पंकज जोशी प्रभारी चौकी टीपी नगर से पुलिस लाईन नैनीताल2- उ0नि0 सुशील चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी राजपुरा से […]
बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, वाहन में सवार दो लोगों की मौत, तीन घायल।
खबर शेयर करें -चमोली: उत्तराखंड में सड़क हादसों के बढ़ते ग्राफ ने अब पहाड़ के लोगों की और पहाड़ पर यात्रा हेतु जाने वाले प्रत्येक परिवार की टेंशन बढ़ा दी है। आए दिन हादसे होने से हर किसी के मन में डर बैठ गया है। अब चमोली जिले के गोपेश्वर में घिंघराण सड़क पर बोलेरो […]