हल्द्वानी।यहां एक शिक्षिका ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी ऐसा खतरनाक कदम उठाने से पूर्व मृतका ने अपने पति, दीदी व महिला दोस्त को व्हाट्सअप पर मैसेज किये। जिसमे उसने कहा कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है उसके डेढ़ साल के बेटे का ध्यान रखना। इधर महिला के मृतका के मायके पक्ष वालो ने ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।पुलिस के मुताबिक धार बिठौरिया हरिपुर नायक निवासी 26 वर्षीय गीतांजलि देवपा पुत्री मनोहर सिंह देवपा व्हाइट हॉल स्कूल में शिक्षिका थी। 2 वर्ष पहले उसकी शादी मल्ला लोहरियासाल मुखानी निवासी अभिनव मेहरा के साथ हुई थी। गीतांजलि की डेढ़ साल का बेटा है। गीतांजलि ने स्कूल में साथी शिक्षिका से अपना दर्द साझा किया। यहां से बहन दीक्षा के घर पहुंची। वहां से पति कई फोन किए लेकिन जवाब नहीं मिलने पर वह बहन के घर से चली गई। करीब पौने 4 बजे गीतांजलि का फोन आने पर उसकी सहेली कार से अपने दोस्त के साथ फतेहपुर के जंगल पहुंची तो वह बेसुध मिली। गीतांजलि को अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात मौत हो गई।मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुरालियों और पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। कहा कि गीतांजलि की मौत की वजह ससुरालियों की प्रताड़ना है। हालांकि मायके पक्ष ने मुखानी पुलिस को तहरीर नहीं दी है। मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
नैनीझील में सेवानिवृत्त वनकर्मी का शव मिलने से मचा हड़कंप
खबर शेयर करें -नैनीताल।यहाँ तल्लीताल डाँठ के समीप बोट स्टैंड पर झील में उतराता मिला शव। मृतक रमेश अपनी पहली पेंशन लेने नैनीताल ट्रेजरी आए थे। नैनीताल में तल्लीताल के रिक्शा स्टैंड और बस स्टैंड के मध्य स्थित बोट स्टैंड में आज सवेरे एक शव नैनीझील में उतराता मिला। शव देखकर स्थानिक लोगों की भीड़ […]
हल्द्वानी-यहाँ विधायक सुमित हृदयेश ने लगवाया बहुउद्देश्यीय शिविर, योजनाओं की दी जानकारी
खबर शेयर करें -हल्द्वानी।यहां क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण और समाज कल्याण की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के आग्रह पर जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर रविवार को दमुवादूँगा जमरानी रोड स्थित “माँ भागीरथी बैंकट हॉल” में समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर […]
भीमताल-वन विभाग को मिली कामयाबी,आदमखोर बाघ पकड़ा
खबर शेयर करें -भीमताल क्षेत्र में 10 दिनों के अंदर तीन महिलाओं और कई मवेशियों का शिकार करने वाले आदमखोर बाघ को वन विभाग आखिरकार ट्रॅकुलाइजर कर पकड़ लिय गया है. वन विभाग की टीम ने उसे नौकुचियाताल ताल के जंगलिया गांव के आसपास के जंगलों में ट्रैंकुलाइज करके पकड़ा है। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने […]