हल्द्वानी।यहाँ साइबर ठग साइबर अपराधों के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं साइबर अपराधियों ने एक युवक को अपना शिकार बनाया है जहां पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवक से 17 लाख रुपए की ठगी हुई है. पूरे मामले में साइबर सेल ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है. पुलिस के मुताबिक पॉलीशीट काठगोदाम निवासी युवक ने तहरीर पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि कहना है कि कुछ दिन पूर्व उसके व्हाट्सएप नंबर पर पार्ट टाइम जॉब के लिए ऑफर आया.बताया गया कि जॉब के लिए यूटयूब चैनल सब्सक्राइब करने कहां जहां यूट्यूब चैनल सप्लाई करने के बाद उसे टेलीग्राम आईडी दी गई उन्होंने सब्सक्राइब करना शुरू किया तो उनके पेटीएम वॉलेट में छोटी- छोटी धनराशि आने लगी इस बीच उनसे 2000 रुपये पेमेंट मांगी गई शाम तक उनके खाते में 2920 रुपये वापस आ गए . उनके कहने पर 5 पांच,20 व 80 हजार और 18 मई को 1.90 लाख व 3.10 लाख रुपये ठग खाते में जमा कर दिए. ठगों की वेबसाइट में उनकी ओर से भेजी गई।धनराशि क्रिप्टो करेंसी के रूप में दिखाई दे इससे वह ठग के झांसे में फंसता चला गया और अपना मा क खाते में रखे 6.15 लाख रुपये भी ठग के खाते में डाल दिए पूछताछ करने पर ठग ने मुनाफे की रकम के टैक्स की बात कहते हुए 4.76 लाख रुपये जमा करने को कहा इस तरह उन्होंने 16.96 लाख रुपये ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए इसके बाद भी उनके खाते में रुपये नहीं भेजे गए. पैसे नहीं मिलने पर युवक को ठगी का अहसास हुआ इस दौरान साइबर ठगों का मोबाइल नंबर भी बंद आने लगा. पीड़ित ने पूरे मामले में अपने साथ हुई धोखाधड़ी कि शिकायत काठगोदाम थाना में दर्ज कराया है।काठगोदाम थाना पुलिस का कहना है कि मामले को साइबर सेल उधम सिंह नगर को ट्रांसफर किया गया है. जहां उनके द्वारा जांच की जा रही है.
Related Articles
हल्द्वानी- पत्रकार कोर कमेटी ने सीएम समेत इन अधिकारियों को भेजा ज्ञापन
खबर शेयर करें -हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा के दौरान घायल व पीड़ित पत्रकारों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को विभिन्न पत्रकार संगठनों की कोर कमेटी के संयोजक राहुल दरम्वाल की अगुवाई में समस्त पदाधिकारियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से मुलाकात करते हुए उनके माध्यम से मुख्यमंत्री […]
हल्द्वानी-पत्नी की हत्या कर दोनों बच्चियों के साथ फरार आरोपी आया एसओजी/हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त में
खबर शेयर करें -SSP NAINITAL के कुशल नेतृत्व में हत्या मामले का हुआ खुलासा दोनों बच्चियों को सकुशल किया बरामद पुलिस टीम को SSP NAINITAL ने किया पुरुस्कृत तथा अभियुक्त के संग दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर सीडब्ल्यूसी संस्था से सम्न्वय स्थापित करते काउन्सलिंग कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ-अभियुक्त सौरभ राज […]
सिटी मजिस्ट्रेट ने ड्रग विभाग के साथ हल्द्वानी के इस इलाके के मेडिकल स्टोर में की छापेमारी
खबर शेयर करें – हल्द्वानी- सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपई ने ड्रग विभाग के साथ की छापेमारी बनभूलपुरा के इंदिरानगर क्षेत्र स्थित मेडिकल स्टोरों में मारा छापा छापेमारी से मेडिकल स्टोर स्वामियों में मचा हड़कंप अनियमितताएं पाए जाने पर 2 मेडिकल स्टोर और 3 क्लिनिक किये सील लम्बे समय से प्रशासन को मिल रही थी शिकायतें […]