उत्तराखण्ड

मौसम साफ होते ही चारधाम में उमड़ी भीड़, एक दिन में 48 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

खबर शेयर करें -

चारधाम यात्रा में मौसम के साफ होते ही यात्रियों का उत्साह चरम पर नजर आ रहा है। मौसम के ठीक होते ही चारों धामों में यात्रियों की भीड़ उमड़ आई। एक ही दिन में चारधाम में 48 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।चारधाम में मौसम के साफ होते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। चार धाम में एक ही दिन में 48 हजार से ज्यादा श्रद्धालु ने दर्शन किए हैं। इसके साथ ही चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले यात्रियों का आंकड़ा 7.27 लाख पार हो गया है।चारधाम में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। लोग दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारों में नजर आए। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक चारधामों में शुक्रवार को 48326 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा दर्शन केदारनाथ धाम में 17004, बद्रीनाथ धाम में 12830 श्रद्धालुओं ने, गंगोत्री में 9234 और यमुनोत्री में 9248 यात्रियों ने दर्शन किए।चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक ही दिन में केदारनाथ हेली सेवा के लिए 10 की बुकिंग फुल हो गई। शुक्रवार को आईआरसीटीसी के पोर्टल बुकिंग के लिए खोला गया। जिसके बाद एक ही दिन में 18 से 27 मई तक की टिकट बुकिंग फुल हो गई है।

कुनाल अरोरा
संपादक - News 100 Live
http://www.news100live.com