नैनीताल ।यहाँ एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार चालक के शव को बरामद कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरना चौकी पुलिस को आज सोमवार सुबह लगभग 7:00 बजे गरमपानी के पास एक कार संख्या यूके 04 एम 1313 नदी में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुँची पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चालक के शव को बरामद किया।बताया जा रहा है कि कार चालक के पास एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ, जिसमें कार चालक की शिनाख्त अल्मोड़ा के खजांची मोहल्ला के रहने वाले कमल कुमार वर्मा पुत्र बीएल वर्मा के रूप में हुई। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया से कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी होगी, लेकिन कार दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Related Articles
मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बंद, यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से पुलिस ने की ये अपील
खबर शेयर करें -प्रदेश में बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। बारिश के चलते प्रदेश के 324 मार्ग बंद हैं। ब्रदीनाथ हाईवे भी कई स्थानों पर मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद है। पार्थाडिप में शनिवार सुबह से ही बद्रीनाथ हाईवे बंद है। इसके साथ ही बद्रीनाथ हाईवे का वैकल्पिक मार्ग भी भूस्खलन […]
शराब पीकर वाहन चलाने पर एक वाहन चालक रामगढ़ से गिरफ्तार, पुलिस ने कार सीज कर भेजी डीएल निरस्तीकरण की रिपोर्ट
खबर शेयर करें – लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग की जा रही है और उल्लंघनकर्ताओ के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में बीती शाम को वाहन चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी रामगढ़ उप निरीक्षक […]
अभी-अभी -हल्द्वानी में डोली धरती, घरो से बाहर निकले लोग
खबर शेयर करें -कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी में आज दिन 2:52 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिनमें लोगों के द्वारा भूकंप की झटके महसूस करने के बाद घरों से बाहर आ गए और फिलहाल भूकंप आने से अभी तक किसी प्रकार की नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई […]