ऋषिकेश से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सनकी दामाद अपनी सास को बहाने से घर ले गया और घर ले जाने के बाद सास के मुंह में कपडा डालकर लोहे की रोड से पिटाई शुरू कर दी। निर्दयी दामाद यही नहीं रुका। उसने वृद्ध महिला का सिर दिवार में पटक कर लहू लुहान कर दिया। किसी तरह वृद्ध महिला वहां से अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हुई।जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ससुर की तहरीर पर आरोपी दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पशुलोक विस्थापित गली नंबर 9 निवासी प्रभुनाथ में तहरीर में बताया की उनका दामाद विस्थापित गली नंबर 2 में रहता है।प्रभुनाथ ने बताया कि दोपहर के समय उनका दामाद दुकान में आया और उसने कहा कि उसकी पत्नी जीने से अचानक निचे गिर गई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाना है। प्रभुनाथ ने बताया कि उन्होंने इसके बाद अपनी पत्नी मुन्नी देवी को दामाद के साथ उसके घर भेज दिया और खुद दूकान बंद करने लगे।इसी बीच प्रभुनाथ कि पत्नी मुन्नी देवी (पीड़िता) रास्ते में खून से लथपथ और बदहोश पड़ी हुई है। पीड़ित वृद्धा ने बताया की उसका दामाद पहले उसे बहाने से घर ले गया। जिसके बाद उसने उसके मुंह में कपडा ठूंस कर उसे लोहे की रॉड से पिटाई की और सिर को दिवार पर पटकने लगा। किसी तरह वो वहां से अपनी जान बचाकर भागी।जानकारी के मुताबिक कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडेय ने बताया की पीड़िता ने दामाद को सनकी किस्म का आदमी बताया है साथ ही मामला संपत्ति से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
Related Articles
हल्द्वानी-चोरगलिया में 112 मिमी बारिश की गई दर्ज
खबर शेयर करें -हल्द्वानी।मानसून के दौरान हल्द्वानी के चोरगलिया और काठगोदाम इलाके में बादल सबसे अधिक मेहरबान बने हुए हैं। जिले में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश हल्द्वानी चोरगलिया में देर रात हुई बारिश दर्ज की गई है। नैनीताल जिले में 12.9 मिमी बारिश हुई है। इसमें चोरगलिया में सबसे अधिक 112 मिमी, […]
प्रशासन ने शुरू की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, विरोध करने पर 20 कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार
खबर शेयर करें -चेतावनी का समय पूरा होने के बाद प्रशासन ने शनिवार सुबह चिन्हित 205 अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया था।प्रशासन के कार्रवाई शुरू करने पर विरोध करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तहसीलदार जीसी त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार ने समझाने […]
ठेके वालों ने DM को ही ठग लिया, बोतल पर ले लिए 20 रुपए ज्यादा, कट गया 50 हजार का चालान
खबर शेयर करें -देहरादून के डीएम सविन बंसल शराब के ठेके में ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने के बाद खुद ही ग्राहक बनकर पहुंच गए. उन्होंने सेल्समैन से मैक डॉवेल की बोतल देने के लिए कहा था सेल्समैन बोतल में लिखे एमआरपी रेट से 20 रुपए जुडा मांग लिए. जिस पर जिलाधिकारी ने ठेके के […]