उत्तराखण्ड

सास को बहाने से घर ले जाने के बाद दामाद ने लोहे की रॉड से पीटा, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सनकी दामाद अपनी सास को बहाने से घर ले गया और घर ले जाने के बाद सास के मुंह में कपडा डालकर लोहे की रोड से पिटाई शुरू कर दी। निर्दयी दामाद यही नहीं रुका। उसने वृद्ध महिला का सिर दिवार में पटक कर लहू लुहान कर दिया। किसी तरह वृद्ध महिला वहां से अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हुई।जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ससुर की तहरीर पर आरोपी दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पशुलोक विस्थापित गली नंबर 9 निवासी प्रभुनाथ में तहरीर में बताया की उनका दामाद विस्थापित गली नंबर 2 में रहता है।प्रभुनाथ ने बताया कि दोपहर के समय उनका दामाद दुकान में आया और उसने कहा कि उसकी पत्नी जीने से अचानक निचे गिर गई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाना है। प्रभुनाथ ने बताया कि उन्होंने इसके बाद अपनी पत्नी मुन्नी देवी को दामाद के साथ उसके घर भेज दिया और खुद दूकान बंद करने लगे।इसी बीच प्रभुनाथ कि पत्नी मुन्नी देवी (पीड़िता) रास्ते में खून से लथपथ और बदहोश पड़ी हुई है। पीड़ित वृद्धा ने बताया की उसका दामाद पहले उसे बहाने से घर ले गया। जिसके बाद उसने उसके मुंह में कपडा ठूंस कर उसे लोहे की रॉड से पिटाई की और सिर को दिवार पर पटकने लगा। किसी तरह वो वहां से अपनी जान बचाकर भागी।जानकारी के मुताबिक कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडेय ने बताया की पीड़िता ने दामाद को सनकी किस्म का आदमी बताया है साथ ही मामला संपत्ति से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।