हल्द्वानी

हल्द्वानी -गोकशी मामले में आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । यहां पर पुलिस के द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गई है जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा गोकशी मामले पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। बनभूलपुरा पुलिस थाने में 2 मामलों पर छह आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। गैंगस्टर लगने के बाद अब इन सभी लोगों की संपत्ति की जांच कर उसे जप्त करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है, नई बस्ती बनभूलपुरा और इंदिरा नगर क्षेत्र में यह कार्रवाई हुई है। कुमाऊं रेंज के आईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे ने बताया है कि कुमाऊं क्षेत्र में गोकशी और तस्करी के मामले में गैंगस्टर लगने की यह पहली कार्रवाई है। आरोपियों की संपत्ति को चिन्हित कर जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी गई है उन्होंने बताया कि गोकशी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और संपत्ति भी जप्त होगी।