
विगत दिनों उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के रूद्रपुर के रम्पुरा बस्ती में बिस्तर पर मृत मिले किशन की मौत का कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पूछताछ में पता चला कि घटना वाली रात को नशे की हालत में जब युवक ने अपनी पत्नी से जबरदस्ती करने की कोशिश की तो इसी झगड़े में आवेश में आकर पत्नी ने पति का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को छुपाने के लिए हादसा भी दिखाने का भरकस प्रयास किया। बताया कि शादी के बाद से ही रिश्तों में खटास पैदा हो गई थी।
