बारात से आ रही अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोगों की मौत, 2 घायल। 
Posted onAuthorकुनाल अरोराComments Off on बारात से आ रही अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोगों की मौत, 2 घायल। 
खबर शेयर करें -
कार दुर्घटनाग्रस्त
अल्मोड़ा – उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं लगातार हो रहे सड़क हादसे व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। ताजा मामला अल्मोड़ा जिले के भैंसिया छाना ब्लॉक के जमराडी बखरिया के पास बरात में आ रही अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त सूत्रों के अनुसार तीन लोगों की मौके पर मौत दो लोगों की घायल की सूचना है । राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मरने वालों में तीन पुरुष और एक महिला है. पुलिस ने बताया कि बागेश्वर के काफलिगैर क्षेत्र के मटेला से बारात कल पिथौरागढ़ के बेरीनाग गयी थी. शनिवार सुबह वापसी के दौरान ऑल्टो कार काफलीगैर रोड पर नौगांव-बखरिया के बीच बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गयी।
खबर शेयर करें – हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर उच्च न्यायालय से मामला निस्तारित होने के बाद मंगल पड़ाव से ओके होटल तक 101 दुकान और भवन स्वामियों को दो दिन के भीतर अतिक्रमण तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। जिसके बाद से व्यापारियों में […]
खबर शेयर करें – हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं. बर्फ़बारी के बीच अंतिम अरदास पढ़ी गई. दरबार साहिब में साल के अंतिम कीर्तन के बाद हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिए हैं. शीतकाल के लिए बंद हुए हेमकुंड साहिब के कपाट बर्फ़बारी के बीच […]
खबर शेयर करें -सीएम धामी ने आज आईटीडीए और एनआईसी द्वारा विकसित की गई विभिन्न डिजिटल परियोजनाओं का मुख्यमंत्री धामी ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डिजिटल उत्तराखंड-वन स्टेट वन पोर्टल, S3WaaS फ्रेमवर्क वेबसाइट और नियर डिजास्टर रिकवरी सेंटर उत्तराखंड को डिजिटल डेस्टिनेशन बनाने में सहायक होंगे। ITDA और NIC की डिजिटल परियोजनाओं […]